Translate

Tuesday, July 30, 2019

फतेहाबाद में केनरा बैंक ने बांटे एक करोड़ बामन लाख रूपए के ऋण, एमएसएमई के प्रशिक्षार्थियों को दिए गए


फतेहाबाद,आगरा।। फतेहाबाद केनरा बैंक शाखा द्वारा एमएसएमई के प्रशिक्षणार्थियों को ऋण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान केनरा बैंक के महाप्रबंधक ने एमएसएमई के प्रशिक्षणार्थियों को ऋण का वितरण किया गया। फतेहाबाद के हरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए केनरा बैंक लखनऊ के महाप्रबंधक उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि एमएसएमई के तत्वाधान में 1 जुलाई से 15 अगस्त तक 45 दिन का प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर वितरण किया जाएगा। इसी कड़ी में फतेहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में 52 लाभार्थियों को एक करोड बामन लाख रूपये के ऋण का वितरण किया गया। आगरा के कैनरा बैंक महाप्रबंधक एमएम चिनीवाल ने कहा कि सरकार से मिलने वाली सुविधा को आम लोगों को बताया जाता है तथा कैनरा बैंक शाखा से ऋण लें, अपने व्यापार में लाभ उठायें तथा समय से ऋण का भुगतान करें। केनरा बैंक शाखा का उद्देश्य लोगों को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल करना है जिससे वह अपना रोजगार कर सकें। इस दौरान बड़ी संख्या में केनरा बैंक शाखा के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। 

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: