Translate

Friday, July 26, 2019

पंखे का पिलक लगाते समय करंट आने से किसान की हुई मौत


सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धूरेमऊ बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करंट ने एक किसान को अपने आगोश में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर किसान घर में लगे स्विच बोर्ड में पंखे का प्लग लगा रहा था कि तभी वह करंट की चपेट में आ गया और किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित धूरेमऊ बाजार निवासी बद्री प्रसाद पुत्र सीताराम हलवाई फर्राटे के पंखे का प्लग लगा रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया और परिजनों द्वारा उसे करंट से मुक्त कराकर तत्काल सीएचसी सरेनी ले जाया गया लेकिन शायद तब तक बहुत देर हो चुकी थी जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: