Translate

Monday, July 29, 2019

करंट से एक युवक की मौत, अमिताभ बाजपाई विधायक की मांग मुआवजा दिया जाए


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बेकनगंज थाना अंतर्गत  तलाक महल क्षेत्र में करंट में चिपकने से एक युवक की मौत के कारण हुआ बवाल। जमीनी लाइन के बॉक्स तथा केस्को की गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ जनता को शांत करने के प्रयास में लगे कानपुर एसएसपी अनत देव मृतक युवक की उम्र 32 व नाम मुन्ना बताया जा रहा है।SSP.अनंत देव आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपई व भारी पुलिस बल मौजूद।

No comments: