आगरा। जनपद में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने विकासखण्ड बाह आगरा के दिवंगत शिक्षामित्र साथी रामराज सिंह गुर्जर के पैतृक गाँव कुँवरखेड़ा पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया तथा विकासखण्ड बाह के शिक्षामित्र एवं शिक्षकों द्वारा आर्थिक मदद के रूप में एकत्रित 4 लाख उन्यासी हजार रुपये की सहायता राशि परिजनों को सौंपी गयी । इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा ओमकार सिंह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर , खंडशिक्षाधिकारी बाह ओमप्रकाश अकेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष करतार सिंह यादव,ब्लॉक अध्यक्ष अकोला देवेन्द्र सिंह चाहर, पूर्व जिलामहामंत्री रामप्रकाश लवनियाँ, संजय सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष बाह मुकेश भदौरिया, जसवंत, बृजेश भदौरिया, जितेन्द्र पाल सिंह गुर्जर, जयभान सिंह, खेमसिंह, कुवेर सिंह सहित आदि शिक्षामित्र साथी सम्मिलित रहे थे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment