रायबरेली।। वीआईपी जनपद के डलमऊ जंक्शन का हाल हाल्टो से बत्तर है । जी हां आपको सुनने में यह बात जरूर अटपटी लग रही होगी लेकिन आजाद देश में व्यवस्थाएं आज भी अंग्रेजी शासन काल जैसी है । यह बात मैं नहीं डलमऊ रेलवे जंक्शन स्वयं चीख चीख कर बता रहा है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी सरेनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित डलमऊ रेलवे जंक्शन की सूरत नहीं बदल रही है। केंद्र में भाजपा सरकार आते ही लोगों ने यह कयास लगाना प्रारंभ कर दिया दिया था कि अब भाजपा के सरेनी विधायक के क्षेत्र में विकास की धारा बहेगी लेकिन लोगों की सोच में अब पानी फिरता नजर आ रहा है। डलमऊ रेलवे जंक्शन इस समय बदहाली की जंजाल में फंसा हुआ है। जिस स्टेशन को सुविधाओं से लैस होना चाहिए आज वही अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है। ऐतिहासिक धार्मिक नगरी के डलमऊ गंगा तट पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है। प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर विभिन्न क्षेत्र एवं जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करने के लिए आते हैं। इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा इस पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। डलमऊ जंक्शन पर अव्यवस्थाएं एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने की नहीं है कोई व्यवस्था आए दिन होते हैं हादसे रायबरेली डलमऊ ऐतिहासिक धार्मिक नगरी डलमऊ रेलवे जंक्शन पर अव्यवस्थाओं के जंजाल में डलमऊ रेलवे जंक्शन पीढ़ी दर पीढ़ी फंसता जा रहा है परंतु इस ओर ना तो सरकार ध्यान दे रही है और ना ही अधिकारी। जंक्शन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक यात्रियों को जाने के लिए अभी तक पुल का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे यात्री जान हथेली पर रखकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचते हैं। यहां तक कि प्लेट फार्म पर यात्रियों के बैठने के लिए ना तो सीट है और नाही नलों मे अधिकांश नलों से टोटिया गायब है यात्रियों के बैठने के लिए टीन सेट की व्यवस्था भी नहीं कराई गई बारिश हो गर्मी लोगों को खुले आसमान के नीचे बैठकर ही ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। शाम होते ही रेलवे स्टेशन पर अंधेरा छाने लगता है। बीआईपी जनपद के सबसे पिछड़े डलमऊ रेलवे स्टेशन की सूरत तो पहले से भी ज्यादा बत्तर हो चुकी है। फिर हाल स्थानी लोगों से लेकर दूरदराज से आने वाले यात्री भी डलमऊ रेलवे जंक्शन में व्याप्त अव्यवस्थाओं से परेशान है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment