Translate

Wednesday, July 24, 2019

प्रधान द्वारा बनवाई गई गौशाला का कार्य अधूरा


सौरिख,कन्नौज।। जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेहटा रामपुर में ग्राम प्रधान द्वारा बनवाई गई। गौशाला का कार्य अधूरा पड़ा है। जिसके चलते गौशाला में रखे गए जानवरों को बिना छाया में रखा जा रहा है। उनके खाने की व्यवस्था नहीं की गई है।जिसके चलते जानवर भूखे गौशाला में बंधे हुए हैं।गौशाला बने होने के बावजूद आवारा पशु लोगों के खेतों में नुकसान कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।ग्रामीणों द्वारा कई बार इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से शिकायत की गई।लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को सूचित किया लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।अब देखना यह है।कि शासन व प्रशासन इस ओर क्या सख्त कदम उठाते हैं।जहां सरकार द्वारा गौशाला के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किया गया है। लेकिन गौशाला की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।कि जमीनी स्तर पर क्या कार्य किया गया है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: