Translate

Friday, July 26, 2019

गांव के सरपंच सिर्फ करवा रहे है अपने ही चहितों के काम गांव के ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना

रायबरेली।। डलमऊ सरकार राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत करोड़ो रूपये खर्च कर तमाम काम करवा रही है,जिससे गांव की हालत सुधर सके लेकिन गांव के सरपंच कमाई के चक्कर मे जरूरी काम को न करवाकर सिर्फ अपने चहेतों के ही काम करवा रहे है। मामला डलमऊ विकास खण्ड छेत्र के सूरजीपर गांव का है जहां पर हजारों लोग कीचड़ से बदहाल मार्ग से परेसान है।कीचड़ के कारण लोग सड़को पर गिर भी रहे लेकिन आवाम की गम्भीर समस्याओ को सरपंच से लेकर अधिकारी तक सुनने को तैयार नही है।इसी बदहाल मार्ग से छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाते तो है लेकिन उनके पोशाक दूसरे दिन पहनने लायक नही रह जाते है।ग्रामीण राम बहादुर यादव कहते है कि सड़कों पर न तो पानी निकासी के लिए नालियां बनाई गई है न ही कोई नाला निर्माण हुआ है। इससे घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर ही भरा रहता है। बारिश के बाद हालत बद से बदतर हो गए हैं। रास्ते पर कीचड़ व फिसलन से पूरा गांव परेशान हैं। बच्चे व बुजुर्ग गिरकर कई बार जख्मी हो जाते है।गांव की रामावाती ने बताया कि इस संबंध में कई बार सरपंच और सचिव से गांव की समस्याओं को निस्तारण करने की बात कही गई है लेकिन सालों बाद भी न सड़क न नाला बनवाया गया है वही कुछ राकेश कुमार ने बताया कि सूरजीपर गांव में अधिकांश खंभों पर स्ट्रीट लाइटें अपने चहेते के दरवाजे पर ही लगवाई गई है।जहां स्ट्रीट लाइट नही लगी है वहाँ पर रात के समय सबसे ज्यादा परेशानी होती है। संबंध में बीडीओ डलमऊ से बात की गई तो उन्होंने तत्काल नालियों की सफाई करवाने की बात कही व लापरवाह कर्मियों पर कार्यवाही करने की बात कही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: