Translate

Tuesday, July 30, 2019

मिस एंड मिसिज उत्तर प्रदेश का रंगारंग कार्यक्रम ताज़ नगरी में सम्पन्न हुआ


आगरा।। ताज नगरी आगरा में हुस्न की परियों  ने बिखेरा अपना जलवा मोहब्बत की नगरी आगरा मे पहली बार विशाल मिस उत्तर प्रदेश और मिसिज उत्तर प्रदेश का भव्य कार्यक्रम हुआ।बताते चले आगरा के होटल रीडीसियन मे आयोजित ओपेरा के मिस यूपी ओर मिसिज यूपी के इस कार्यक्रम की सभी ने तारीफ की। इस प्रतियोगिता में संस्थापक अनुज कुलश्रेठ ओर पूनम गौर ऑस्ट्रेलिया से इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए ताज नगरी आगरा पहुचे। करीब 20 प्रतिभागी मे विजेता रही मिस मोनिका कुलश्रेष्ठ और मिसिज यूपी रश्मि सेन गुप्ता रही।इस रंगराम कार्यक्रम में मशूहर टीवी कलाकार शराहन सिंह मुख्य निर्यणयक रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

No comments: