Translate

Wednesday, July 31, 2019

डलमऊ सुरसना पंचायत भवन में भरा भूषा विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति


डलमऊ,रायबरेली।। विकासखंड डलमऊ की ग्राम पंचायत सुरसना में जनता की समस्याओं के निराकरण एवं खुली बैठक के लिए बनाए गए पंचायत भवन में भूसा रखने का काम किया जा रहा है जिससे जगजाहिर है कि ग्राम पंचायत की खुली बैठक जिसमें विकास संबंधी कार्य योजनाओं एवं जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जाता है कैसे होती होगी पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान की मिलीभगत से बदहाल पड़ा हुआ पंचायत भवन सिर्फ किसानों के लिए भूसा रखने का काम कर रहा है जबकि लाखों रुपए की लागत से प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित कराए गए पंचायत भवन एवं मिनी सचिवालय जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए बनाए जाते हैं ग्राम पंचायत में पंचायत भवन एवं मिनी सचिवालय इतनी बदहाल स्थिति में है कि वहां पर किसी कर्मचारी के दर्शन मुनासिब नहीं होते जरूरी कामकाज के लिए जनता को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: