Translate

Monday, July 29, 2019

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सावन माह के मौसम में मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के उद्देश्य से पटना देवकली मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने सावन माह के मौसम में मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के उद्देश्य से पटना देवकली मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और मंदिर के पुजारी से सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि अगर सुरक्षा व्यवस्था के लिए और अधिक पुलिस बल की आवश्यकता हो तो पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भगवान के दर्शन करने के लिए महिलाओं और पुरूषों की कतार अलग-अलग होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने खान-पान की वस्तुओं को बेचने वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश दिये कि खाने-पीने का सामान ढका होना चाहिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना कलांन का अकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में गन्दगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाए। उन्होंने काँवड़ियों के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि काँवड़ियों का जिस-जिस रूट पर आगमन है उन सभी रूटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जाए। ताकि काँवड़ियों को पुलिस प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कलांन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


No comments: