Translate

Wednesday, July 31, 2019

थाना डौकी पुलिस ने लगाई पाठशाला स्कूली बच्चियों को पढ़ाया आत्मरक्षा का पाठ

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व एसएस आई राजेश कुमार चौहान के नेतृत्व में लगाई गई पाठशाला 

आगरा।। ताज नगरी के थाना डौकी पुलिस हरकत में आई नारी शसक्तीकरण अभियान के तहत लगातार स्कूल एंव कॉलेजों में जा कर बेटियों को कर रही जागरूक एंव आत्मरक्षा का पड़ा रही पाठ ,इसी क्रम में जनपद आगरा के ग्रामपंचायत डौकी प्राथमिक विद्यालय एंव जूनियर विद्यालय में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार एंव  एसएसआई राजेश कुमार व महिला एस आई नीतू सिंह ने पाठशाला लगा कर बेटियों को पढ़ाया आत्मरक्षा का पाठ इसी दौरान महिला हेल्पलाइन 1090 और डायल 100 एंव चाइल्डलाइन1098 के बारे स्कूली बेटियों को बारीकी से जानकारी देते हुए समझाया कि हेल्पलाइन नंबर का किस तरह प्रयोग करें।इसके अलावा पुलिस ने स्कूली बेटियों को अपने घर, स्कूल, कॉलेज व रास्ते मे अजीब तरीके का व्यवहार करने वाले शख्स के बारे में बेझिझक और समय रहते अपने नजदीकी को बताने की बात बताई।जिससे कि समस्या का समाधान तुरंत हो सके। इसके अलावा पुलिस बेटियों को आत्मरक्षा के बारे में भी जानकारी दी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: