Translate

Sunday, July 28, 2019

अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआं जिसमें 82 सदस्यों ने मतदान किया


कन्नौज।। अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआं जिसमें 82 सदस्यों ने मतदान किया।।विकासखंड खडनी सौरिख में अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया।कुल क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 82 है। जिसमें ब्लॉक प्रमुख नीलम यादव को कुल 5 मत मिले।जबकि प्रिया राजपूत को 51 मत मिले।कुल 57 मत पड़े।जिसमें एक मत रिजेक्ट किया गया। उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला अध्यक्षता में हुए।अविश्वास प्रस्ताव में उनके साथ प्रभारी वीडियो सौरिख नरेश चंद्र सविता जिला विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा के कड़े प्रबंध प्रशासन द्वारा किए गए। जिसमें थाना अध्यक्ष सौरिख राजकुमार सिंह तालिग्राम थानाध्यक्ष राजा दिनेश सिंह विष्णुगढ़ थाना प्रभारी इंद्रपाल सरोज सहित काफी संख्या में पुलिस बल तथा पीएसी बल मौजूद रहा।प्रशासन द्वारा कई थानों की पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: