बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में वंदना प्रहर में जल शक्ति अभियान के तहत प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए काफी विस्तार से बताते हुए सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और कहा कि जल है तो कल है। जल ही जीवन है आज जितना भी भू भाग पर हमें जल दिखाई दे रहा है ।उसमें से केवल 5 प्रतिशत ही जल पीने योग्य है। आने वाले समय में बहुत बड़ा जल संकट आने वाला है। इसीलिए अभी से जल संरक्षण किया जाए और जहां पर जल बड़ी कठिनाइयों से प्राप्त होता है अथवा खारा जल है। वहां तो और भी जल संकट गहराने की आशंका है।इसलिए पानी की टोटी खुली ना छोड़ें।पशुओं अथवा वाहन धोते समय मग और बाल्टी का इस्तेमाल करें । जल बचाओ जीवन बचाओ। जल अमूल है इसे बर्बाद होने से बचाएं। इस तरह के नारे छात्र-छात्राओं ने लगाएं। इस अवसर पर शंकरलाल, आबिद हुसैन, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, निधि राघव, खुशबू सागर ,संध्या राघव आदि सहित अन्य स्टाफ ने सहयोग किया।
बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment