रायबरेली।। होटलों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग वर्जित होने के बाद भी खुलेआम होटलों में घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा है इतना ही नहीं डग्गामार वाहनों के रूप में चल रही मारुति वैनों में भी घरेलू गैस का प्रयोग किया जा रहा है इसके बाद भी संबंधित विभाग के जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते दुकानदार व गाड़ी मालिक धड़ल्ले से रसोई गैस सिलेंडरों का प्रयोग निरंतर जारी है डलमऊ तहसील में चल रहे होटलों में रसोई गैस सिलेंडरों का प्रयोग किया जा रहा है शायद ही कोई ऐसी होटल हो जहां पर रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग न किया जा रहा हो यही नहीं चाट चाय आदि छोटे ठेले लगाने वालों को भी रसोई गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हुए देखा जा रहा है जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान न देने के कारण धड़ल्ले से रसोई गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग किया जा रहा है लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए तो घरेलू गैस के दुरुपयोग का प्रयोग रोका जा सकता है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment