Translate

Friday, July 26, 2019

बालिकाओं को खुद की सुरक्षा का विशेष ध्यान देना होगा

         
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी कानपुर देहात सभागार में मौजूद जिलाधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी बी एस ए जिला विद्यालय निरीक्षक व सीएमओ साथ में बेसिक शिक्षा अधिकारी के लगभग 100 से अधिक प्रधाना अध्यापक को चाइल्ड लाइन के धर्मेंद्र कुमार ओझा व प्रतीक धवन ने चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया के ये फोन सेवा भारत सरकार के महिला  एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा 24/7 चलने वाली निःशुल्क आपातकालीन सेवा है ,इसके साथ साथ बच्चो को बाल विवाह ,बाल श्रम, good touch bad touch, बालिकाओ के साथ हो रही छेड़ छाड़ आदि के बारे मे सभी प्रधानाध्यापकों को को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यदि अगर इनमे से किसी भी परिस्तिथि मे कोई भी बच्चा फसा हुआ दिखाई दे तो तुरंत 1098 पे कॉल करे इसॅके अतिरिक्त बच्चो को 1090, 181, 102,108,101,1076 आदि टोल फ्री नंबर के बारे मे जानकारी दी.इस मौके पर समस्त बेसिक शिक्षा स्कूल के अध्यापक व जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरजा शंकर  कार्यालय से संरक्षण अधिकारी दीपिका महिला शक्ति केंद्र की अधिकारी जिला समन्वयक रिचा तिवारी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments: