मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर तीर्थ पर प्रत्येक रविवार की तरह गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए मां गंगा में पड़ा टनो कूड़ा कचरा आदि की की गई साफ सफाई इस अभियान में तुलसी राम घाट महिला घाट बारादरी घाट पत्थर घाट भज्जू घाट गोदारा घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि की की गई साफ सफाई तीर्थ पर मौजूद पंडा व तीर्थयात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई गंगा में कपड़ा धोना साबुन लगाना शैंपू लगाना वर्जित है वहीं सदस्यों का कहना है कि यदि गंगा सभा कमेटी चाहे तो गंगा घाटों पर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं हो सकती है क्यों बिना पंडा की इजाजत कोई भी तीर्थयात्री गंगा में किसी भी प्रकार का कोई भी विसर्जन नहीं कर सकता है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला वही पर मां गंगा के घाटो और गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे की ओर से लगभग 2 दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी सफाई के लिए नियुक्त हैं लेकिन वह अपने दायित्वों का निर्वाह नियमों के अनुसार नहीं करना चाहते है उनकी निगरानी कर रहे मेट ने भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी जिसके कारण सफाई कर्मचारी सफाई करने के बाद कूड़े को वही रेत में दबा देते हैं या घाटों के किनारे किनारे लगा देते हैं जिसे उठाना उचित नहीं समझते जो आज गंगा में समा रहा है वही हजारों की संख्या में प्रतिदिन गंगा स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं व महिलाओं के लिए महिला वस्त्र परिवर्तन कच्छ बनवाया गया लेकिन महिलाएं खुले आसमान के नीचे वस्त्र बदलने को मजबूर है और उस महिला वस्त्र प्रवर्तन कच्छ में नमामि गंगे सफाई कर्मचारियों का आफिस चल रहा है इस विषय पर यहां के क्षेत्रीय अधिकारी और भी आला अधिकारी ध्यान नहीं देते और उस समस्याओं से महिलाओं को गुजरना पड़ रहा है इस मौके पर बच्चा तिवारी ,कल्लू मिश्रा, राजू बाबा ,गोलू सिंह रमाकांत मिश्रा, शैलेश शुक्ला ,सौरभ अन्ना सोनू ,शशांक ,कासी तिवारी ,अनिल निषाद राम विलास ,निषाद अखिलेश सक्सेना ,आदि रहे।
No comments:
Post a Comment