Translate

Wednesday, July 31, 2019

मोटर खराब हो जाने के कारण पेयजल की आपूर्ति बाधित


रायबरेली, डलमऊ ।। नगर पंचायत डलमऊ की पेयजल योजना की विद्युत मोटर जल जाने के कारण 2 दिनों से नगर पंचायत की जनता में पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है जिससे कनेक्शन धारकों के साथ अन्य लोगों को पीने के पानी के लिए गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है सुबह होते ही कस्बा वासी आसपास लगे इंडिया मार्का नल पर सारे काम छोड़ कर पानी भरने के लिए लाइन में लगी नजर आते हैं पेयजल की गंभीर समस्या के निराकरण के लिए कस्बा वासियों द्वारा की गई शिकायत के बावजूद भी नगर पंचायत के आला अधिकारी समस्या का निराकरण 72 घंटे बाद भी नहीं कर सके जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।नगर पंचायत डलमऊ के मियां टोला के पास स्थित पेयजल योजना पानी की टंकी की मोटर सोमवार को अचानक खराब हो जाने के कारण कस्बे के 10 वार्डों में लगभग 20000 की आबादी में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं पेयजल योजना की दूसरी बोरिंग पिछले कई वर्षों से ध्वस्त हो गई है और शेष बची एक बोरिंग की मोटर खराब हो जाने के कारण इस प्रकार की गंभीर समस्या पिछले 2 दिनों से कस्बे में उत्पन्न है कस्बे के लोग पानी के लिए सुबह से ही आसपास लगे इंडिया मार्का नल में लाइन में लगे नजर आते हैं यही नहीं मोहल्ला शेख वाला और मोहल्ला 84 के साथ अन्य कई वार्डों में लोगों को 100 मीटर दूर से पेयजल लाना पड़ता है कस्बे के दिनेश कुमार पंकज कुमार सर्वेश मोदनवाल ओम प्रकाश कैलाश नाथ मनोज कुमार जमील अहमद जीवन शायरी मोहम्मद जावेद आदि के साथ अन्य लोगों ने बताया कि सोमवार को नगर पंचायत पेयजल योजना की पेयजल आपूर्ति बाधित है और सूचना के बावजूद भी नगर पंचायत की अनदेखी और उदासीनता के चलते 2 दिन बाद भी पेयजल आपूर्ति की समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है जिससे गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमित कुमार ने बताया कि पेयजल योजना की विद्युत मोटर खराब हो जाने के कारण समस्या है।

जावेद आरिफ ब्यूरो रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: