महराजगंज, रायबरेली।। बीते 24 घंटे पूर्व तहसील परिसर में अधिवक्ता व लेखपालों के बीच जमीन की चौहद्दी जानने को लेकर हुई गाली-गलौज व मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है वही महराजगंज क्षेत्र के तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह द्वारा दोनों मुकदमों की विवेचना की जा रही है कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में अधिवक्ता राधेश्याम पुत्र भोला प्रसाद निवासी देवीदीन मजरे थुलवासां ने कहा है कि कल दिनांक 30 जुलाई को लेखपाल इंद्रेश मौर्य से एक जमीन की चौहद्दी जानने के लिए मैं पहुंचा तभी हल्का लेखपाल पैसे की मांग करने लगा ना देने पर गाली-गलौज की और मुझ को जमकर मारा पीटा जिससे मुझे गंभीर चोटे आई व जातिसूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया गया अधिवक्ता राधेश्याम की तहरीर पर लेखपाल इंद्रेश मौर्या के खिलाफ जातिसूचक शब्द गाली गलौज जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है तो वहीं दूसरे पक्ष से लेखपाल इंद्रेश मौर्य पुत्र राम सजीवन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता राधेश्याम अधिवक्ता अतुल पांडे अधिवक्ता मोहन त्रिवेदी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी तथा कागज फाड़ देना जैसे गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जैसे ही आज दिनांक 31 जुलाई को महराजगंज तहसील के अधिवक्ताओं को यह पता चला कि लेखपाल द्वारा तीन अधिवक्ताओं पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है वैसे ही अधिवक्ता एकत्रित होकर आंदोलित हो उठे और संपूर्ण तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी तथा लेखपाल के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन भी प्रकट किया लेकिन अधिवक्ता व लेखपाल द्वारा दर्ज मुकदमे की विवेचना क्षेत्राधिकारी व न्याय प्रिय क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह द्वारा दोनों अभियोगो की विवेचना की जा रही है जल्द ही मामले का निस्तारण क्षेत्राधिकारी द्वारा किया जाएगा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment