रायबरेली।। डलमऊ शौचालय करने गई 14 वर्षीय बालिका की पैर फिसलने से तालाब में गिरने पर डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कन्हा गांव निवासी देवी प्रसाद की पुत्री खुशी अपने भाई के साथ शौचालय गई हुई थी तभी उसका भाई तालाब के किनारे चला गया था भाई को बुलाने खुशी मकराई का तालाब के पास गई तो उसका पैर फिसल गया जिससे वो तालाब में डूब गई वहां मौजूद छोटे बच्चों की चीख-पुकार पर ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे मृतक के चाचा काली प्रसाद बालिका को तालाब के अंदर ढूंढने लगे कड़ी मशक्कत के बाद बालिका को ढूंढ कर बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से बालिका को सीएचसी लेकर आये,जहां चिकित्सक रोहित चौरसिया ने बालिका को मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही मृतक की मां का हाल बेहाल हो गया।मृतक की मां दहाड़ मार-मार कर पूरे परिसर में अपनी बेटी की याद में रो रही थी।मृतक बालिका अपने तीन भाई व एक बहन को छोड़ कर चली गई।मृतक बालिका भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि बालिका की तालाब में डूबने से मौत होने का मामला संज्ञान में आया। कागजों पर ओडीएफ घोषित, हकीकत विपरीत जहां एक ओर केंद्र और प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत करोड़ो रूपये खर्च कर गांव में शौचालय बनवा रही है और गांव को ओडीएफ घोषित करने की बात सरपंच और सचिव कर रहे है लेकिन हकीकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अगर मृतक के घर पर शौचालय होता तो वह बरसात होने पर शौच के लिये शायद बाहर न जाती।दुख इस बात का है कि गांव लिखा पढ़ी में ओडीएफ घोषित है लेकिन हकीकत उसके विपरीत है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment