शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति व अटमा गवर्निंग बोर्ड की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कुछ दूरगामी दुष्प्रभाव हैं जो अधिक घातक हैं जैसे आणविक विस्फोटों में रेडियोधर्मिता का आनुवांशिक प्रभाव, वायुमण्डल का तापमान बढ़ना ओजोन परत की हानि भूक्षरण आदि ऐसे घातक दुष्प्रभाव हैं प्रत्यक्ष दुष्प्रभाव के रूप में जल, वायु तथा परिवेश का दूषित होना एवं वनस्पतियों का विनष्ट होना, मानव का अनेक नये रोगों से आक्रान्त होना आदि देखे जा रहे हैं। बड़े कारखानों से विषैला अपशिष्ट बाहर निकलने से तथा प्लास्टिक आदि के कचरे से प्रदूषण की मात्रा उत्तरोत्तर बढ़ रही है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जिला स्तर पर जिला पर्यावरण समिति का गठन किये जाने के हेतु निर्देशित किया गया है। समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी व डी0एफ0ओ0 को संयोजक सदस्य तथा विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्ष इसके मेम्बर होंगे। श्री सिंह ने कहा कि समिति के सदस्यो द्वारा यह पता लगाया जायेगा कि पर्यावरण से सम्बन्धित कानूनों का पालन किया जा रहा है कि नहीं। इसकी रिपोर्ट विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्ष (समिति के सदस्य) जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को देंगे। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट को वेब पोटर्ल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त सूचनाओं को कम्पाइल करके एजेण्डा बिन्दु बनाकर बैठक की जाएगी। जिसकी रिपोर्ट मण्डलायुक्त को भेजी जायेगी। अटमा गवर्निंग बोर्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक किसान भाई खेती के साथ पशुपालन को सहयोगी नहीं बनाते तब तक उत्तम प्रकार की खेती करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील किसान अपने अनुभवों को अपने किसान भाईयों में शेयर करें, ताकि उत्तम प्रकार की खेती के विषय में जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसान भाई कृषि वैज्ञानिकों से भी तकनीकि खेती के विषय में जानकारी प्राप्त करें। ताकि किसान भाईयों की आय में बढ़ौत्तरी हो सके। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अटमा गवर्निंग बोर्ड के तहत जिन-जिन विभागों को कृषि से सम्बन्धित जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार गोष्ठिया, पशुपालन, मत्स्य पालन व किसान समूह को प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार बजट दिया गया है। वह पूर्ण रूप से अपने कार्यों में लगाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, डी0एफ0ओ0 श्री आदर्श कुमार, प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री दिनेश शर्मा, जिला कृषि अधिकारी श्री सतीष पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment