रायबरेली।। ऊंचाहार पुलिस के हाथ बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है गुरुवार को एस आई - निखिलेश कुमार एवं कल्लू सिंह ने हाईवे पर राहगीरों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार लुटेरों के पास से अवैध तमंचा कारतूस व चोरी की बाइक भी बरामद हुई है बताया जा रहा है कि लूटेरे फतेहपुर जनपद के रहने वाले हैं और यह कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं फिलहाल पुलिस ने इन्हें ऊंचाहार क्षेत्र में एक राहगीर से लूट की घटना को लेकर मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर और ऊंचाहार बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है । ऊंचाहार पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन शातिर लुटेरों के नाम आलम अख्तर और शाहरुख है यह तीनों फतेहपुर जनपद के रहने वाले हैं आरोप है कि 24 जुलाई की शाम ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार से तमंचा लगाकर उससे मोबाइल फोन और नगर ₹8000 छीन कर फरार हो गए थे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर ऊंचाहार बॉर्डर से गिरफ्तार किया है पुलिस की मानें तो इनका एक साथी मौके से फरार भी हो गया है जिसकी तलाश की जा रही हो पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, लूट के कई मोबाइल और लूट की एक बाइक भी बरामद की है बताया जा रहा है कि पुलिस को इस गैंग की काफी दिनों से तलाश थी जो अक्सर हाईवे पर चलने वाले लोगों के साथ घटना को अंजाम देते थे और फिर फरार हो जाते थे।गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कल्लू सिंह, उपनिरीक्षक निखिलेश कुमार मुख्य आरक्षी रामप्रवेश यादव, अतिबल सिंह, योगेश सिंह, सूबेदार यादव ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment