अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने बताया कि इस वर्ष श्रावण मास 17 जुलाई से प्रारम्भ होकर अगस्त तक मनाया जायेगा तथा 12 अगस्त को ईदुल-अजहा (बकरीद) का पर्व सम्भावित है। इसके अतिरिक्त 23 अगस्त को जन्माष्टमी तथा 10 सितम्बर, 2019 को मोहर्रम का त्यौहार मनाया जायेगा। उक्त त्यौहारों पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं समस्त स्तरों पर सतर्कता बरतने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 31 जुलाई, 2019 दिन बुद्धवार को समय 4ः00 बजे अपरान्ह गाँधी भवन सभागार में जनपद स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है। समस्त अधिकारियों से अपेक्षा है कि कृपया उक्त बैठक में त्यौहार रजिस्टर के अनुसार आवष्यक सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
No comments:
Post a Comment