Translate

Wednesday, July 24, 2019

वृक्षों को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी : मिश्र


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्राथमिक विद्यालय बौआ, विकास क्षेत्र मोहम्मदी मे  बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम न्याय पंचायत प्रभारी आशीष मिश्र के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव नें समय से विद्यालय पहुंच कर बृक्षारोपण किया और बृक्षों का मानव जीवन में कितना अधिक महत्व है इस पर अपने विचार रखे, खंड शिक्षा अधिकारी नें उपस्थित ग्राम प्रधान, प्रबंध समिति अध्यक्ष व ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हम सबके लिये अमूल्य धरोहर है इसलिए वृक्षों को बचाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, न्याय पंचायत प्रभारी आशीष मिश्र नें कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में मोहम्मदी ब्लॉक के स्कूलों में बहुत सुधार हुआ है, आज ब्लॉक के सभी परिषदीय स्कूलों में और बेहतर करने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। प्रधानाध्यापिका संध्या मिश्रा नें खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर शिक्षिका गीता, नीलू, अध्यक्ष हरीराम, ग्राम प्रधान व अनेक ग्रामवासी व बच्चे उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: