Translate

Monday, July 29, 2019

पुवायां तहसील क्षेत्र में संदिग्ध हालत में तीन शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी


पुवायां , शाहजहांपुर ।। पुवायां तहसील क्षेत्र के कोतवाली पुवायां और बण्डा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में तीन शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी है।आज सुबह पुवायां कोतवाली के अंतर्गत गांव धारा में गांव के बाहर स्थित निजी नलकूप के लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। धारा गांव निवासी वेद कुमार ने अपना खेत गांव के ही विनोद कुमार को पट्टे पर दिया था। आज सुबह जब विनोद कुमार फसल की सिंचाई करने खेत पर पहुंचा तो नलकूप के गड्ढे में तेज बदबू महसूस हुई झांककर देखा तो उसमें एक व्यक्ति का शव पड़ा था डरे सहमे बिनोद ने नलकूप के गड्ढे में शव पड़े होने की सूचना खेत मालिक वेद कुमार को दी। नलकूप में शव पड़े होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई ग्राम प्रधान उमेश ने इसकी सूचना पुवायां कोतवाली को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर नलकूप के गड्ढे में झांक कर देखा तो युवक के शव का एक हाथ गायब था। जिसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए लेकिन घटनास्थल पर किसी भी तरह के मारपीट या काटे जाने के कोई सबूत नहीं मिले। घटनास्थल पर ही पड़े पैजामा, तंबाकू, बीड़ी, चप्पल आदि को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। गड्ढे में पड़े शव की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई। हाथ ना होने पर ग्रामीणों ने सब को ध्यान से देखा तो सब की शिनाख्त सुनील पुत्र तौलेराम के रूप में की गई। पुलिस ने जब ग्राम प्रधान उमेश से बात की तो उमेश ने बताया कि सुनील चार भाइयों में सबसे छोटा था और सुनील तीन दिन से गांव में नहीं दिखा। एक दुर्घटना में उसका हाथ कट गया था और गांव में ही मजदूरी करके अपना पेट पालता था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं दूसरी घटना बण्डा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया फार्म की है जहां विनावा नगर थाना हजारा जिला पीलीभीत निवासी सरदार बलवंत के यहां जमुनिया फार्म पर एक व्यक्ति 8 दिन से काम कर रहा था। जो आज दोपहर  बाद एक शव पड़े होने की सूचना बण्डा पुलिस को दी। वह शव कश्मीर सिंह के रूप में शिनाख्त हुई। आज दोपहर जमुनिया फार्म के पास रोड के किनारे कश्मीर सिंह का सब पड़ा मिला उसके नाक और आंख से खून बह रहा था। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि परिजन पोस्टमार्टम के पक्ष में नहीं थे।वहीं तीसरी घटना बण्डा के आलमपुर गांव की है जहां गांव के पूरब यूके लिपटिस के बाग में बकैना के पेड़ पर एक शव लटकता दिखा गांव के ही लोगों शव  को  सूरज करीब 14 वर्ष के रूप में शिनाख्त की। गांव के ही लोगों ने सूरज के परिजनों को इसकी सूचना दी घर में यह सुनते ही कोहराम मच गया। सूरज के परिजनों ने बताया कि सूरज खेत में पानी लगाने को कह कर गया था। उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुवायां से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

No comments: