Translate

Friday, July 26, 2019

पालतू पशुओ को रजिस्टर्ड करे, ऐसे दिए निर्देश दिए जिलाधिकारी ने


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर  । ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के पालतू पशुओं का सत्यापन  करा लिया जाये की किस किसान के पास कितने पशु है।इन आश्रय स्थलों में पालतू पशु न रहे । समस्त आश्रय स्थलों में पशुओं  की जांच पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सा को द्वारा  कराते  रहे ,इन आश्रय स्थलों में कितने पशु बीमार है प्रतिदिन उसकी मॉनेटरिंग हो और उसकी सूचना  भी तैयार कर उन बीमार पशुओं का इलाज गुणवत्तापूर्ण कराया जाये।बीमार पशुओं के इलाज में लापरवाही नही होनी चाहिए। रात्रि में इन आश्रय  स्थलों कर्मचारी अवश्य रहे तथा सोलर लाइट भी इन आश्रय स्थलों में  लगवाई जाये ।पशुओं के  चारे की कोई कमी न रहने पाए तथापशुओंका टीकाकरण ,बधियाकरण ,टैगिंग अवश्य करा लें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित/ बेसहारा गोवंश संरक्षण के सम्बन्ध में आश्रय स्थलों के सफल संचालन हेतु मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये।जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त निराश्रित /बेसहारा गोवंश संरक्षण केंद्रों में चारे पानी की कोई कमी ना रहने पाए, इसके लिए सभी आश्रय स्थलों में 15 दिन का चारा रहे तथा भूसे के भंडारण की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त गांवों में यह सत्यापन करा लिया जाए कि वहां के किसान के पास कितने पालतू पशु हैं किसी भी आश्रय स्थल में पालतू पशु ना रहे इस बात का विशेष ध्यान रहे। समस्त किसान अपने पालतू पशु को बांधकर रखे। जिलाधिकारी ने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त पशुओं का परीक्षण किया जाए तथा बीमार पशुओं की प्रतिदिन मॉनिटरी की जाए और उनका इलाज गुणवत्तापूर्ण हो। समस्त पशुओं की टैगिंग  कराते हुए उनका टीकाकरण कराना भी सुनिश्चित किया जाए क्योंकि बरसात का समय है, पशुओं में बीमारी की संभावनाएं ज्यादा रहती है समस्त पशु का टीकाकरण करा लिया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आश्रय स्थलों में सेड अवश्य रहे यदि जिनमें नहीं है उनमें युद्ध स्तर पर सेड की व्यवस्था करा ली जाए।उन्होंने कहा कि पशुओं के चारे के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिन का चारा इन आश्रय स्थलों पर रहे तथा चारा बैंक भी स्थापित करते हुए चारे के भंडारा कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त कार्य में लगे कर्मचारी यदि लापरवाही करते है  तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।।  बैठक में एसएसपी श्री अनंत देव। मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अक्षय  त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला  पशु चिकित्सा अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

No comments: