Translate

Tuesday, July 30, 2019

महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी देकर बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया


कन्नौज।। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान जुलाई माह में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी उ0नि0अभिषेक शुक्ला म0का0 संध्या, कां0 उदित नारायण ,कां. हरीश थाना सौरिख द्वारा " ऋषि भूमि इंटर कॉलेज" एवं " पी0डी0 गर्ल्स इंटर कॉलेज" कस्बा व थाना सौरिख एवं का भ्रमण कर छात्र एवं छात्राओं को महिला पावर लाइन 1090, 1098, डायल 100, ऑपरेशन कवच व डायल 181, 1076 तथा महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी देकर बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया । उक्त  कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: