Translate

Monday, July 29, 2019

तमंचे के बल पर बाइक सवारो ने एक युवक से बाइक लूटी

तीन वर्ष पूर्व शादी में मिली थी बाइक

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के गांव मै अपने जीजा के घर से वापस अपने घर जा रहे युवक से तमंचा दिखा कर बाइक लूट ली।सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने आस पास के गाँव मे बदमाशो की काफी खोजबीन की बदमाश हाथ नही आये बरहन थाना क्षेत्र के गांव यादवगढ़ उदयपुर निवासी वीर पाल पुत्र रनवीर सिंह अपने जीजा प्रमोद शास्त्री निवासी सराय जैराम रोड बरहन के घर से वापस अपनी बाइक पैशन प्रो up 80 dr 3045 से अपने घर जा रहा था।करीब रात 8:30 गांव जमनीपुर के पास पुलिया पर काले रंग की अपाचे पर तीन बदमाशो ने तमंचा दिखा कर उसे रोक लिया और बाइक रुकते ही बदमाशो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और बाइक और मोबाइल लूटकर बरहन की तरफ बदमाश भाग गये।थोड़ी दूरी पर बदमाश पीड़ित का मोबाइल फेक गये। उसी मोबाइल से पीड़ित ने फोन ने पुलिश को सूचना दी  सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 व थानाध्यक्ष विनोद कुमार पहुच गये खबर लिखे जाने तक लुटेरों की तलाश की जा रही थी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: