Translate

Friday, July 26, 2019

जनता की बौद्ध बिहार को भंते ने फर्जी तरीके से किया अपने भाई के नाम

विरोध करने पर साथी भंते को दी जान से मारने की धमकी

भगवान बुद्ध में आस्था रखने वाले लोगों ने किया विरोध कहा बुद्ध बिहार में डाला ताला

लोगों ने बसपा के उच्च नेताओ व समाज के उच्च समाजसेवियों से लगाई न्याय की गुहार


आगरा।। जनपद के थाना व तहसील क्षेत्र एत्मातपुर में रोड पर स्थित बौद्ध बिहार पर अवैध रूप से बेचने व अपने भाई को हॉस्पिटल बनाने के लिए कब्जा कराने का मामला सामने आया है जिसमें आज बौद्ध बिहार पर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने आकर हंगामा कर बौद्ध बिहार तोड़ने का विरोध किया जिसमें जानकारी करने पर पता चला कि एत्मातपुर के किसी व्यक्ति द्वारा बुद्ध बिहार के लिए जमीन काफी समय पूर्व दान में दी थी जिसपर काफी पुराना बुद्ध बिहार स्थित है जिसको वहाँ के भंते ज्ञानरत्न पुत्र सुखलाल ने अपने भाई जगजीवन राम पुत्र सुखलाल के नाम खाली जमीन दिखा कर रजिस्ट्री कर दी जिसकी जानकारी साथी भंते श्री दर्शनदीप थेरा पुत्र स्व.कुंवर सेन को हुई तो उन्होंने कहासुनी कर लोगों से कहने की बात कही तो उसपर भंते ज्ञानरत्न के भाई जगजीवन ने उनको टूंडला के नगला रती स्थित बुद्ध बिहार पर जाकर जान से मारने की धमकी दी जिसकी सूचना उन्होंने संबंधित थाने में भी दी ,एवं जब समाज को जानकरी हुई तो ललिता बौद्ध,जिलाध्यक्ष (सम्यक समाज संग समाज S3),सुनीता बौद्ध,जिलाध्यक्ष(राष्ट्रीय बौद्ध महासभा) ,कुसुमलता, शारदा बौद्ध, सुभाष बौद्ध, अनिल,करन बौद्ध, जन्डेल सिंह एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने आकर गुपचुप चल रहे कार्य को रुकवाकर बुद्ध बिहार में ताला डाल कर बहुजन समाज पार्टी आगरा जिलाध्यक्ष सन्तोष आनन्द व आगरा मण्डल कोर्डिनेटर ओ.पी.बघेल. फिरोजाबाद बसपा जिला प्रभारी सूर्यकांत को मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई जिसपर तीनों नेताओं ने मौके पर पहुंच लोगों को प्रशासन द्वारा न्याय दिलाने की बात कह कल जिलाधिकारी आगरा व एसएसपी आगरा को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराने की बात कही ।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: