रायबरेली।। डलमऊ शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ की अध्यक्षता में सभासदगणों एवं कस्बे के संभ्रांत नागरिकों की बैठक आयोजित हुई।बैठक के दौरान श्री गौड़ ने बताया कि 27 जुलाई दिन शनिवार को क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के द्वारा बन चुके आवासों का उद्घाटन किया जाएगा एवं कस्बे में बने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।बैठक संपन्न होने पर श्री गौड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह व व जनपद के जिलाधिकारी नेहा शर्मा का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और कहा की डलमऊ जो चमक रहा है वह विधायक धीरेंद्र बहादुर की देन है ऐसे विधायक कि हमें तन मन से मदद करनी चाहिए।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह,शैलेश मिश्रा, मोहम्मद जावेद खान, विनोद निषाद दीपू जयसवाल,पुकुन पंडा,शुभम गौड़ लिपिक सोहराब अली सतीश जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment