Translate

Monday, July 29, 2019

ग्रामीणों ने बचाया आवारा कुत्तो से घायल बारहसिंघा वन विभाग को सौंपा


रायबरेली।।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पहरावा गांव में आज सुबह बारहसिंघा के निकल आने से जहां पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा तो वही कुत्तों के हमले से बारहसिंघा घायल हो  गया बारहसिंघा को घायल कर कुत्तों ने एक सींग  तोड़ डाली घटना की सूचना पर  महराजगंज वन विभाग के वन दरोगा राममूर्ति मिश्रा पहरावा गांव पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बारहसिंघा को अपनी हिरासत में ले लिया तथा हिरासत में लेने के बाद पशु चिकित्सालय महराजगंज लाए जहां पर घायल बारहसिंघा का प्राथमिक उपचार पशु चिकित्सक ने कर बारहसिंघा को रायबरेली वन विभाग भेज दिया बताते चलें कि घटना आज दिनांक 29 जुलाई की है सुबह 7:00 बजे जैसे ही गांव में बारहसिंघा दिखाई पड़ा वैसे ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और देखते ही देखते कुत्तों ने बारहसिंघा को अपनी हवस का शिकार बना लिया और देखते ही देखते दर्जनों कुत्ते बारहसिंघा को घेरकर नोचने लगे जिससे बारहसिंघा गंभीर हालत में घायल हो गया और  बारहसिंघा कि सिंग कुत्तों ने  तोड़ डाली ग्रामीणों द्वारा पशु चिकित्सालय वन विभाग को दूरभाष पर जानकारी दी गई लेकिन वन विभाग  के दरोगा राममूर्ति मिश्रा तो पहुंच गए लेकिन पशु चिकित्सा विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जिस से घायल बारासिंघा   को वन विभाग दरोगा राममूर्ति मिश्रा व ग्रामीणों की मशक्कत से बारहसिंघा को पकड़कर एक चार पहिया वाहन से पशु चिकित्सालय महराजगंज लाया गया जहां पर पशु   चिकित्सालय ने बारहसिंघा का प्राथमिक उपचार कर रायबरेली जिले के वन विभाग में भेज दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: