रायबरेली।। ऊँचाहार में लगातार सुर्खियों में रहने वाले बिजली विभाग की फिर एक बार लापरवाही देखने को मिली जहाँ बिजली विभाग का पोल नहीं बल्कि बाँस द्वारा बिजली की आपूर्ति की जा रही है।जी है आप तस्वीरों में साफ देख सकते है किस तरह से बिजली विभाग की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है बाँस के सहारे विद्युत आपूर्ति कराई जा रही है लेकिन सवाल यह उठता है अगर सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया गया है तू आखिर ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं यह अधिकारी डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक विद्युत विभाग के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई लेकिन इन 11000 लाइन की चपेट में आने से कई ग्रामीण किसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। ऊँचाहार तहसील के दौलतपुर गांव के पास करीब एक साल पहले बिजली का पोल टूट गया था।जिसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई लेकिन किसी ने नहीं सुना और बाँस के सहारे आपूर्ति होने लगी एक साल बीत जाने के बाद भी किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी जबकि इसी तहसील के अंतर्गत बिजली विभाग की लापरवाही से कई लोगों ने अपनी जिंदगी गवानी पड़ी है वहीं जब हमारे संवादातासंवाददाता ने मामले की जानकारी अधिशासी अभियंता धर्मराज सिंह से की तो साहब ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है जल्दी कार्यवाही कर पोल लगवाए जाएंगे साहब जी कोई नया मामला नहीं है बीते डेढ़ वर्षो से लगातार आपके विभाग में ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की जा रही है और कई ग्रामीण इन झूलती लाइनों की चपेट में आकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर चुके हैं लेकिन आपके विभाग की नींद कब टूटेगी या तो नहीं पता है फिलहाल साहब ने जल्द कार्यवाही कर मामले का निस्तारण करने की बात जरूर कही अब देखना यह होगा कि कब इन ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिलती है यह बातें हवा-हवाई साबित होती है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment