बण्डा, शाहजहांपुर ।। तेज रफ्तार से आ रही मैजिक अनियंत्रित होकर पलट जाने से पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी पुवायां व बंडा पुलिस ने घायलों को बंडा सीएचसी में भर्ती कराया । शनिवार को पूरनपुर से बंडा आ रही तेज रफ्तार मैजिक महोलिया के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई मैजिक मे बैठे जनपद पीलीभीत के थाना पूरनपुर के गांव सुआबोझी निवासी महेंद्र व उनकी पत्नी कृष्णा देवी,दिलाउलपुर गांव की निर्मला,गांव भैसासुर के मनसुख लाल की पत्नी सुशीला देवी गम्भीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सौरभ भट्ट व इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने घायलों को बण्डा सीएचसी में भर्ती कराया।सुशीला देवी की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र
No comments:
Post a Comment