Translate

Wednesday, July 24, 2019

550 साला गुरु नानक प्रकाश यात्रा का आगरा भ्रमण का कार्यक्रम हुआ तय

आगरा ।। श्री गुरु नानक देव जी 550 साला प्रकाश पुरूब को समर्पित गुरु नानक प्रकाश यात्रा जो कि वीदर साहिब से 2 जून को चली है का आगरा आगमन 2 अगस्त को होगा रात्रि पड़ाव गुरुद्वारा गुरु के ताल पर करने के बाद 3 अगस्त को प्रात 9 बजे गुरु के ताल से ग्वालियर के लिए रवानगी होगी। गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी एवं श्री गुरु सिंह सिंह सभा माई थान के प्रधान ने संयुक्त रूप से बताया की आगरा की संगत द्वारा टेडी बगिया पर आगवानी की जाएगी।ज्ञातव्य है यात्रा अलीगढ़ से आ रही है। उसके बाद यात्रा जो कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया में एवं पांच प्यारों की अगुवाई में आ रही है, रामबाग,वॉटर वर्क्स चौराहा, लंगड़े की चौकी,सुल्तानगंज,चौराहे,नेहरू नगर मोड़,भगवान टाकीज चौराहे,ओमेक्स माल,खंदारी,ट्रांसपोर्ट नगर,बसंत ओवरसीज के सामने से शाम को गुरुद्वारा गुरु के ताल पर पहुंचेगी, जहा पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। रात्रि पड़ाव के बाद 3 अगस्त को प्रात 9 बजे गुरु के ताल से रवानगी होगी वहां से खंदारी मऊ फ्लाई ओवर के नीचे से होम साइंस इंस्टीट्यूट,स्पर्श मल्होत्रा नर्सिंग होम के सामने से, आर बी एस चौराहा,लाजपत कुंज,स्पीड कलर लैब,हरी पर्वत चौराहा,सेंट जोंस,राजा की मंडी, धाक रान चौराहा, कल्क्टरी फ्लाई ओवर के ऊपर से साई का तकिया,प्रताप पुरा,सदर बाजार होकर गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर पर सिक्ख समाज द्वारा यात्रा की भव्य विदाई दी जाएगी।वहां से आगरा की संगत रोहता जाकर यात्रा को आगरा की तरफ से ग्वालियर की ओर विदाई देगी। गुरु के ताल के मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह एवं समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि पूरे मार्ग में दोनों दिन श्री गुरु नानक लेवा संगत एवं सर्व समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।और हजारों की संख्या में क्षेत्रीय श्रदालू इसमें शामिल होंगे।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: