कन्नौज।। इन्दरगढ़ के गांव मढ़पुरा के पास अर्जुनपुर नाले मे दिल्ली से कानपुर जाने वाली रोड वेज बस सवारियों से भरी पलटी जिसमे लगभग 15 सवारियां घायल हो गई जिसमें 10की हालत गंभीर वही चीख पुकार सुनकर अर्जुनपुर गांव के लोगों ने घायलो को बस से बाहर निकाला और डायल हन्ड्रेड पुलिस व इन्दरगढ़ पुलिस और एम्वूलैस को सूचना दी सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुचे इंस्पेक्टर इन्दरगढ़ सुजीत वर्मा ने घायलों एम्वूलैस की सहायता से मेडिकल कॉलेज भिजवायावही एम्वूलैस चालको ने फुर्ती दिखाते हुए जल्दी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गये जहां इलाज जारी था वही शासन की लापरवाही लोगो की माने तो नाले पर पुलिया की रेलिंग तक सही तरह नही वनी टूटी पडी कई वार हादसे हो चुके रोडवेज बस पलटने के बाद चालक परिचालक फरार।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment