मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव जी के अपराध रोको अपराधी को भेजो जेल अभियान के तहत दो आरोपियो फरद उर्फ अरशद अली निवासी 99/435 गोकुल चन्द का हाता थाना बजरिया के पास से 5किलो साथ ही हवन मोहम्मद के पास डेढ किलो चरस बरामद की गयी। यह कारनामा कर दिखाया श्यामनगर थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज सुदेश नारायण मिश्र,हमराही हे कलीम,अरविन्दजी यादव, पद्माकर द्विवेदी,नीरज यादव,प्रबल प्रताप सिंह, अंकुर भदौरिया टीम जब पीएसी मोड पर वाहन चैकिंग मे लगे हुए थे तभी यशोदा नगर की ओर से आरहे दोनो लोग उलटे पाव भागने लगे फिर क्या था पुलिस ने दोना पीछा किया।पूछताछ के दौरान दोनो ने बताया बजरिया निकट इजरायल आटा च्चकी के मालिक मसीहुद्दीन से चरस लेते जिसे बाद मे जरूरत मन्दो को भारी दामों मे बेचते है।
No comments:
Post a Comment