Translate

Sunday, July 21, 2019

नमामि गंगा के सफाई कर्मी फैलाते घाटो पर कूडा

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर तीर्थ पर मां गंगा की निस्वार्थ सेवा कर रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान मे मुख्य घाट ब्रह्मा व्रत सीता घाट भैरव घाट कौरव घाट पान्डव घाट झांसी रानी घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि को बाहर निकाला गया वह गंगा घाटों की साफ-सफाई की गई वही सदस्यों का कहना है की नमामि गंगे द्वारा 2 दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं लेकिन घाटों की सफाई करने के बाद कूड़े को उसी  घाट पर एकत्रित कर देते हैं जो जल बढ़ने के कारण वाह कचरा गंगा में समा रहा है इस पर अधिकारियों से लेकर उन सफाई कर्मचारियों की मानिटरिंग कर रहे मेट भी ध्यान नहीं देते जिसके कारण गंगा घाटों पर गंदगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है जबकि कल सावन का पहला सोमवार का मेला लगा हुआ है हजारों की संख्या में दूर-दूर से आने वाले भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है और उन्हें उसी गंदगी के बीच स्नान करना मजबूरी है वही जल बाबा भोलेनाथ पर भी चढ़ाया जाता है यह बहुत ही गंभीर विषय है वहीं तीर्थ पर मौजूद तीर्थयात्री व  पंडो से  मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा गोलू सिंह लालजी अवस्थी अखिलेश सक्सेना शशांक रामविलास अनिल निषाद कासी तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

No comments: