मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।नजीराबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक फ्लेट मे जुआ खेल रहे चार जुआरियो को धर दबोचा फड से 95 हजार की नकद राशि अलावा पाँच मोबाइल जब्त कर लिया पकडे गए लोगो का अब काला चिट्ठा रजिस्टर मे टीटोल रही हमारे रिपोर्टर विकास के अनुसार पकडे गए लोगो मे कुछ एक तश्कर और कामना भी है। अब देखिये पुलिस क्या कदम उठाती है पकडे गए जुआरियो मे रमणदीप,रणजीत सिंह, नरेन्द्र और सुरेन्द्र है।
No comments:
Post a Comment