Translate

Wednesday, July 24, 2019

गढा युक्त सडक राहगीरों एवं वाहन चालकों सिरदर्द

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर । नेता एवं अधिकारी ध्यान दें यह इसलिए कहना जरूरी माना उनकी भी कार कभी न कभी बर्रा बाईपास से कर्रही की तरफ गुजरती होगी इस मार्ग पर  उतरते ही गढ़ो मे कार के टायर हिचकोले का सामना करना पडता होगा स्थिति यह है केवल राह से गुजरने वालो को रोज ही दो चार होना पडता यदा कदा गाडिया खराब भी हो जाती है ऐसे मे किनारे गुजरने वाले वाहनों के पहियों से सडक पर गढ़ो मे भरा पडा गन्दगी गन्दा पानी और कीचड़ दुकानो पर चला जाता है उन्ही मिष्ठान भण्डार वाले अजय सक्सेना अलावा शशी मिश्रा ने हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने पीडितो से बात की इनमे अजय सक्सेना   वार्ड 65 समाज सेवी अलावा संकट मोचन मन्दिर के पुजारी अभिषेक तिवारी  ने बताया कि अधिकारी नकारा हो गए है वरना वो जनता की समस्या को  समझ जाते माना की मुख्यमंत्री योगी जी ने दावा किया था कि वे प्रदेश वासियो को गढा मुक्त सडक देंगे पर अधिकारियो से ही तो काम लेंगे अधिकारी 70साल पुरानी मानसिकता से घिरे हुए है फिलहाल बरसात के चलते लोगो को जो परेशानी हो रही है उसे बयान करना मुश्किल है।

No comments: