Translate

Sunday, July 21, 2019

अपराधी ने की युवती से छेड़छाड़ और पुलिस हो गई बेकार


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।सरोजनी नगर का कुख्यात अपराधी आशिक अली विक्की लंगड़ा अमर राणे ने मिलकर एक अंजली नाम की लड़की से की बत्मीजी बत्मीजी का विरोध करने पर अपराधियों ने भाई को पीटा .जब क्षेत्र की जनता एकत्र होने लगी तभी अपराधी आशिक अली विक्की लंगड़ा तंमचा लहराते हुए भाग निकले और और थाने पहुँच गए हमारे सवाददात विकास कुमार के मुताबिक कुछ दलालों की मदद से पीड़ित परिवार की सुनवाई नही की गई और उन्हे थाने से भगा दिया गया 

कौन है ये अपराधी

अमर राणें थाना नजीराबाद से गुंडा एक्ट.एचसी एसटी के गंभीर धाराओं मे मुकदमे दर्ज है बताते चले कि आशिक अली विक्की लंगड़ा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी है पूर्व मे पुलिस की वर्दी पहन कर गोली कांड कर चुका है दोनो अपराधी कुछ महीने पहले इन दोनो पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है।

No comments: