Translate

Sunday, July 21, 2019

स्वास्थ्य कैम्प लगा 312 रोगियों की जांच, उपचार किया

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आज रोटरी क्लब त्रिमूर्ति रोटरी क्लब कानपुर शिखर एवं ट्रामा हॉस्पिटल मंधना कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बी एम मेमोरियल स्कूल बाबू पुरवा कॉलोनी किदवई नगर कानपुर में निशुल्क किया गया जिसमें 312 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वह निशुल्क दवाइयां वितरित की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व मंडल अध्यक्ष रो विनय अस्थाना एवं सहायक मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बड़ी संख्या में श्रमिक कालोनियों में रहने वाले बच्चे एवं नागरिकों ने इस शिविर का लाभ उठाया जिसमें प्रमुख रूप से दाद खाज खुजली बुखार सर दर्द इत्यादि मर्ज की दवा वह 2 दर्जन से अधिक बीमारियों की दवाइयां वितरित की गई तथा उन्हें स्वास्थ्य रहने के संबंध में उपाय बताए गए इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर विवेक महेश्वरी डॉक्टर उमा महेश्वरी एवं सौरभ गुप्ता रोटेरियन सीमा अस्थाना रोटेरियन नीरज श्रीवास्तव रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी व  पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता  रोटेरियन राजीव उपाध्याय अंजू का अध्याय शिशिर श्रीवास्तव  सीबी सिंह  रोटेरियन मुकेश जैन रोटेरियन चाइल्ड लाइन व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार ओझा प्रतीक धवन रोमान जावेद गौरव सचान आरव श्रीवास्तव निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश  के कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार ओझा आदि लोग मौजूद रहे।

No comments: