Translate

Sunday, July 21, 2019

आखिर कब सुधरेंगे बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी

बिजली विभाग के भ्रस्ट, अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से जनता में त्राहि-त्राहि

रायबरेली।।  जनपद में चारों तरफ से सिर्फ बिजली को लेकर समस्याएं पैदा हो रही हैं।कही कही तो महीनों से बिजली नही आना, तो कही ट्रांफार्मर जला, तो कही तार टूटे, तो कही जर्जर तारों का आपस में टकराव,आज हर दिन  कोई न कोई पूरे जनपद में दो चार मौते सिर्फ विद्दुत विभाग की लापरवाही व उनकी अनदेखी से हो रही हैं।फिर विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगी सिर्फ ऐसी लगे ऑफिसों में बैठकर कागजी कालम पूरा करने का काम कर रहे हैं ये जिले के भ्रस्ट अधिकारी व कर्मचारी,एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था कि सभी को 24 व 18 घंटे सहरी व ग्रमीणों विद्दुत आपूर्ति की जाएगी पर ।ऐसा सायद सम्भव नहीं हुआ ये निर्देश सिर्फ हवा हवाई साबित हुए।बताते चलें कि करीब 6माह से त्रिपुला पवार हाउस की स्थिति दयनीय हालत में हो गई है।और उसके अंतर्गत आने वाले गांवों में बिजली न आने जैसी कई समस्याओं का सामना इस जनता को करना पड़ रहा है।बर्खापुर, उमरा, कसेहटी,सरायं मुगला, छाराहरा राही जैसे अनेको गाँवो में महीनों से ऐसी बड़ी समस्याओं का करना पड़ रहा इस भीषण गर्मी में जनता हाल बेहाल हैं जिसकी वजह से जनता में काफी रोष व्याप्त है आखिर कब सुधरेंगे विजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कब होगी इन लापरवाहों पर कार्यवाही कब तक हर माह बिल के नाम पर जनता का खून चूसा जाएगा कही मीटर नही तो कही वर्षो से बिल ही नहीं आता और जब आता है बिल हजारों लाखो में तो लोग के कनेक्शन काट दिया जाता हैं।और फिर कोई नही सुनता की कैसे आया इतना बिल कहा से आया क्या यही है सरकार की योजनाओं का सबका साथ सबका विकास

बदहाल विधुत व्यवस्था पर भड़के बर्खापुर ग्रामीण डीएम को दिया शिकायती पत्र

बर्खापुर के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा बिजली विभाग के खिलाफ शिकायती पत्र


रायबरेली बिजली विभाग की बढ़ती लापरवाही को लेकर 20 जुलाई को नगरपालिका के वार्ड नम्बर एक के  ग्राम बरखापुर के निवासियों ने जिला अधिकारी कार्यालय में जाकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर शिकायती पत्र देते बताया कि  सन 1980 से यह गांव नगरपालिका सीमा के अंतर्गत है फिर भी हमारे गांव में महीनों से 2 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं आती है वह भी कई बार कट कट के आती है। जिसकी शिकायत विद्दुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से की गई पर कोई सुनने को तैयार नहीं त्रिपुला पवार हाउस में भी गए पर वहाँ कोई सुनवाई नहीं हुई। राही फ़ीडर से चल रही बिजली जिसमें प्रायः लाइन ब्रेक रहती है वर्तमान समय में विद्युत सप्लाई बहुत ही खराब आ रही है सप्लाई आते ही विद्युत तार टूट जाते हैं ये तार इतने जर्जर हो गए हैं कि सैकड़ों वर्ष पुराने हो चुके हैं । जिसकी वजह से  बिजली समस्या से जनजीवन में त्राहि-त्राहि मची हुई है पूरा गांव अस्त-व्यस्त है बिल बराबर आ रहा है।जिससे मोहल्ले वासियों में काफी रोष व्याप्त है।अतः इस शिकायती पत्र पर मामले को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही निराकरण करवाने की कृपा करें यदि इस समस्या का शीघ्र निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो पूरे मोहल्ले वासी महिला पुरुष मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर मौजूद रहे पवन मौर्य संजय त्रिवेदी सोनू अवस्थी शुभ मुहूर्त मिश्रा दिनेश कुमार कृष्ण कुमार विकास मिश्रा प्रदीप कुमार अमित कुमार प्रेम नारायण प्रदीप त्रिपाठी हरिश्चंद्र व दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: