बहू ने सास की लगाई जबरदस्त धुनाई
आरोप-कहा पति के खिलाफ निकले हैं वारंट-सास ने दूसरी शादी करा भेज दिया बाहर
लोगों ने बचाया-जैन मंदिर चौकी पर ले गए दोनों को
फ़िरोज़ाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र सुभाष तिराहा के पास यादव ट्रांसपोर्ट वाली गली में एक महिला ने एक वृद्धा की पकड़ कर जबरदस्त धुनाई कर दी। लोगो ने वृद्धा को बचाया। महिला का कहना था ये उसकी सास है इसने पति को उससे अलग कर दिया वह दूसरी शादी कर दिल्ली में रह रहा है। मैं छह साल से मायके में रह रही हूँ। आज ये पकड़ में आई है। पति के वारंट निकले है। लोगो ने बताया पिटाई न करते हुए चौकी पर ले जाओ। महिला के पति का नाम थाना दक्षिण क्षेत्र देवनगर निवासी संदीप राठौर पुत्र रामलखन राठौर बताया गया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment