मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। उपजिलाअधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में अध्यापक व समस्त स्टाफ मौजूद मिला।निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में गंदगी फैली मिली रसोई पर अत्यंत गंदा मिला जिसको लेकर नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मी को फटकार लगाई।विद्यालय की छात्रा अंशु देवी निवासी दरियाबाद का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उसका हालचाल जाना जिसको बुखार की बात कही उपजिलाधिकारी महोदया ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य में मोहम्मदी अधीक्षक को फोन कर उचित इलाज करने की बात कही विद्यालय में एक हैंडपंप विद्यालय परिसर के बाहर की तरफ पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है जिस के संबंध में मोहम्मदी बिडियो को फोन कर तत्काल कार्य कराए जाने की बात कही। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर दीना में निरीक्षण किया जिसमें दो अध्यापक मिले नदारद तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश एमडीएम में दिखा गोलमाल बीते दिनों में 22 से 23 बच्चों का खाना बनाया जाता था। निरीक्षण के दौरान चेक किया गया 72 बच्चों में से 37 बच्चों का खाना बनाया गया। रजिस्टर पर किसी भी प्रकार की एंट्री नहीं थी। न ही बच्चों की हाजिरी लगाई गई थी।विद्यालय परिसर में बने चार शौचालय बंद मिले जिस के संबंध में तत्काल उप जिला अधिकारी महोदय ने डीपीआरओ को दूर भाषा द्वारा तत्काल ठीक कराने की बात कही निरीक्षण के दौरान लिपिक संतोष वर्मा लक्ष्मण सिंह सोहन सिंह मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment