Translate

Tuesday, December 26, 2017

फिल्म निकम्मे के लिए हुए ऑडीशन

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । तुलसी पैलेस होटल सिटी प्लाजा फिरोजाबाद में बीती 23 तारीख को त्रिदेव टेलीफिल्मस् की हिंदी कॉमेडी फिल्म निकम्मे के लिए आप पास के क्षेत्र जैसे आगरा, मथुरा, अलीगढ, इटावा कानपुर आदि के नवोदित कलाकारों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के वास्ते ऑडीशन लिए गये । इस फिल्म के माध्यम से कई छुपे कलाकारों को एक नई पहचान मिलेगी । आपको बतादें कि त्रिदेव टेलीफिल्मस के द्वारा अब तक कई अलबमों व टेलीफिल्मों का निर्माण हुआ है और सबका प्रदर्शन भी हो चुका है । फिल्म निकम्मे का निर्माण त्रिदेव प्रोडक्शन की पूरी टीम मिलकर सामूहिक सहयोग से कर रही है । यह प्रयास क्षेत्रीय सिनेमा की प्रगति में चार चॉद अवश्य लगायेगा।फिल्म के निर्देशक हैं सत्यवृत मुदगल , कहानी एवं संवाद लिखे हैं सत्यम बघेल ने व संगीत दिया है नरेश कारवाला ने, इसके साथ ही सहनिर्देशिका हैं प्रिया दक्ष। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं जीत चाहर, हेमंत पांडे, मुस्ताक खॉन, सनी ठाकुर, बागी निषाद, राहुल देव, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार राज चैहान आदि ।टीम त्रिदेव टेलीफिल्मस, फिरोजाबाद का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है । प्रोडक्शन के पदाधिकारीओं का कहना है कि फिल्म निकम्मे की शूटिंग बहुत जल्द फरवरी माह से शुरू हो जायेगी ।