Translate

Thursday, December 28, 2017

विद्युत विभाग की मनमानी से पीड़ित से क्षेत्रवासी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सलोन रायबरेली । खाता न बही जो विद्युत विभाग कहय वही सही ये चंद लाइने विद्युत विभाग सलोन के विद्युत उपकेन्द्र के कर्मचारी व अधिकारियों पे सटीक बैठ रही है जिसमे जहां बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा आंखे मूंधकर विद्युत उपभोक्ताओं को मीटर फीडिंग की जांच वगैर किये हुए मनमानी ढंग से भेजा जा रहा है जिसके तीन पीडितो को लाखों का विद्युत बिल देने पे उन्होने विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत किया है। सलोन विद्युत उपकेन्द्र के अन्तर्गत नगर पंचायत सलोन के तीन पीडितो ने विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत किया है जिसमे नगरं पचायत निवासी अशीमुननिशा का विद्युत बिल ढाई लाख रूपयेय मेहंदी हसन का विद्युत बिल 25 हजार रूपयेय मो सिद्दीक का 4048 रूपये विद्युत विभाग के द्वारा बिल भेजा गया है। जिसमे ये तीनो पीडितों का दावा है कि विद्युत बिल विभाग के कर्मचारी व अधिकारी न तो मीटर चेक किया है जबकि मीटर फीडिंग के अनुसार कम पैसा होना चाहिये लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा मनमानी बिल बनाया गया है। ये पीडितों का ये भी दावा है कि ये सब तो मेरा ही है यहां पे कई उपभोक्ताओं का हाल है जिसको विभाग लूटघसूट का जरिया बना लिया है। हलाकि इसपे कब अंकुश लगेगा ये एक प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है। विभाग की मनमानी यदि न रूकी तो नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद असफाक ने उपभोक्ताओं के साथ जल्द विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे जिसके बाद भी बात न बनी तो नगर वासियों के साथ डीएम के आफिस के सामने विद्युत विभाग के लिये अनिश्चितकाल के लिये धरना प्रदर्शन करके विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यवाही होने तक मांग करेंगे। हलाकि तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया कि समस्या की लिखित शिकायत यदि मिली तो विद्युत विभाग के संबंधित दोशी के खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जायेगा।


No comments: