Translate

Saturday, December 30, 2017

हेण्डलूम प्रदर्शनी में जमकर की जा रही खरीददारी

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  

बिठूर  ।बिठूर के मेला ग्राउन्ड हथकरघा की तरफ से लगाई गयी प्रदर्शनी में  क्षेत्रीय लोग खास कर महिलाओं न जाड़े मे सुकून देने वाली रजाई ,कम्बल, दरिया, वाले,दुशाला खरीदे साथ ही मेला ग्राउंड में  झांसी, फैजाबाद, आगरा, बनारस,ललितपुर आदि जगहों  से आए दुकानदारों ने बिक्री को लेकर सन्तुष्टि जताई मो सुल्तान ने बताया अपेक्षा से ज्याद बिक्री हुई।

No comments: