Translate

Wednesday, December 27, 2017

बाइक से काम पर जा रहे दो सगे भाईयों को विक्रम ने घायल किया

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र             

बिठूर   । मन्धना बिराज तिराहे पर तेज रफ्तार अनियत्रित विक्रम टैक्सी ने टक्कर मारी जिसमे सुमित वर्मा 24,विष्णू वर्मा 22 गाजीपुर चौबेपुर निवासी अपनी स्प्रेड बाइक से जरीबचौकी जारहे थे दोनो शटरिग का काम करते है। बिठूर पुलिस ने विक्रम जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। दोनों  को घायलो के पैरो टूट गये रामा मे पुलिस ने भरती कराया है।

No comments: