Translate

Saturday, December 30, 2017

उपजिलाधिकारी ने विकासखंड पसगवां के ग्राम बेदा व बहादुर नगर गन्ना सेंट्रो का किया औचक निरीक्षण

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र में निरंतर गन्ना उतरवाने का किसानों से  रुपये 2.90 प्रति कुंतल लिया जा रहा है। जिसकी लिखित सूचना सक्षम अधिकारियों को किसानों द्वारा दी जा चुकी है।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई दिन में 10 से 2 बजे जनता की समस्या के लिए अपने ऑफिस में बैठी हुई थी एक फरियादी अपनी एप्लीकेशन लेकर के उपजिलाधिकारी महोदय के पास पहुंचा जिसमें उसके सामने एसडीएम महोदया को अपनी आप बीती को बताया। उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने अपनी पूरी टीम के साथ विकासखंड पसगवां के ग्राम बेदा व बहादुर नगर गन्ना सेंट्रो का औचक निरीक्षण किया। जहां बैदा सेंटर पर मजदूरों ने कांटेक्टर की शिकायत की वही गन्ना किसानों से सौ रुपये प्रति क्विंटल गन्ना उतरवाई लिए जाने की शिकायत की बौआ के किसानों ने लिखित रूप से गुलरिया प्रवस्त नगर गन्ना किसानों ने सेंटर प्रभारी द्वारा स्वरूप रुपए गन्ना उतरवाई की अवैध वसूली की शिकायत लिखित रुप से की दिए गए ज्ञापन में पचासो हस्ताक्षर किसानों ने किए उपजिलाधिकारी ने शिकायत पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गन्ना सेंटर जांच टीम में गन्ना अधिकारी नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा लक्ष्मण सोहन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: