Translate

Friday, December 29, 2017

बाइक सवार बदमाशों ने लेखपाल को गोलियों से भूना

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। थाना मलपुरा के मनकेड़ा पुल के पास पल्सर सवार बदमाशों ने बाइक से अपने साथी के साथ लौट रहे लेखपाल को गोलियों से भून दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर अफरा तफरी मच गई। बदमाशों ने लेखपाल पर तीन फायर किए। मौके पर राहगीरों की भीड़ को देख बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों की बाइक भी मौके पर ही छूट गई। सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल लेखपाल और उसके साथी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां लेखपाल की मौत हो गई, जबकि उनका साथी मौत से जूझ रहा है। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने न्यू दक्षिणी बाईपास पर जाम लगा दिया। बताते चले पूरा मामला थाना मलपुरा के गांव नगला कारे निवासी रमेश पुत्र दुर्ग सिंह खेरागढ़ में लेखपाल हैं। गुरूवार शाम साढे सात बजे वे अपने साथी खचेर सिंह पुत्र शिवराम के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। वे बाइक से न्यू दक्षिणी बाईपास मनकेड़ा पुल के नीचे पहुंचे, तभी काली पल्सर सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। लेखपाल जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक के बाद एक करके बदमाशों ने लेखपाल पर तीन फायर किए। दो गोली लेखपाल रमेश के लगीं, जिसमें एक गोली उनके पीठ में और दूसरी गोली उनके मुंह में लगी। वहीं खचेर सिंह के हाथ में गोली लगी है। वही घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बाइक छोड कर भाग गए और गोलियों की आवाज सुनकर मौके की ओर राहगीर दौड़ पड़े। लोगों की भीड़ को आता देख, बदमाशों के हाथ पांव फूल गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक स्र्टाट नहीं हुई, जिसके चलते बदमाश बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेज दिया। जहां उपचार के दौरान रमेश की मौत हो गई, जबकि खचेर सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है।
लगाया जाम

No comments: