Translate

Saturday, December 30, 2017

पीएम और सीएम की आदर्श जोड़ी यूपी में आदर्श सुशासन लाएगी : अमित शाह

फ़िरोज़ाबाद।। नगर के पीडी जैन इंटर कॉलेज में स्व लाला कुमरसैन अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित सेवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा फ़िरोज़ाबाद के कांच उद्योग को सरकार बढ़ावा देगी। पहले की सरकारों ने उपेक्षा की थी, अब  परम्परागत उद्योग को बचाने के लिए लखनऊ में वन डिस्ट्रिक वैन प्रोडक्ट के तहत पहचान देने में जुटे हैं। वही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा देश के प्रधानमंत्री ने बीते दिन ऐतिहासिक कदम उठाया। मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बन चुके ट्रिपल तलाक को लेकर न केवल सदन में बिल पेश किया जो घोषित ही नहीं हुआ बल्कि उसमे सजा का प्रावधान भी जुड़ गया। यह उनका क्रांतिकारी कदम है। कहा हम तो यूपी में विकास चाहते थे पर पहले की सरकारो ने सहयोग नहीं किया, लेकिन अब योगी सरकार विकास की गाथा लिख रही है। बीते दिन नोयडा में प्रधानमंत्री ने कहा था उत्तर प्रदेश ने उन्हें गोद ले लिया है। योगी तो पहले ही यूपी के हैं अब पीएम और सीएम की आदर्श जोड़ी यूपी में आदर्श सुशासन लाएगी। उनके साथ मंच पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। इससे पूर्व के एस परिवार के डॉ अनिल जैन, रमेश अग्रवाल, विमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ने भी मंच को संबोधित किया। मंच पर विराजमान केंद्रीय एवं राजीय्य मंत्रियो में गोपाल टण्डन, चौधरी वीरेंद्र सिंह, अनुप्रिया पटेल, रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, चौधरी लक्ष्मीनारायण यादव, हरियाणा से ओमप्रकाश, दारा सिंह चौहान, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, हरियाणा से वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह, पूर्व मंत्री अशोक वाजपेयी, अर्थ व्यवस्था संचालन करने वाले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, राज्यमंत्री मन्नू सिंह कोरी, सांसद विनोद सोनकर, चौधरी बाबूलाल, करनाल सांसद अश्विनी अरोड़ा, अशोक अग्रवाल, चेयरमैन वाईके अग्रवाल, अनुपमा जायसवाल, आगरा की पूर्व मेयर अंजना माहौर, इंद्रजीत गूर्जर, रामविलास शर्मा, बल्देव अलख रामपुर, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य प्रेम जी गोयल आदि मंचासीन रहे। फ़िरोज़ाबाद के नेताओं में कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल, नगर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा, जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ़ पप्पू लोधी, मेयर नूतन राठौर, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा मौजूद रहे। डीएम नेहा शर्मा मंच से ही पूरी व्यवस्थाओं पर नजर बनाये रहीं। वहीँ बासुरी वादन कर चेतन जी ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। इसके अलावा बीच बीच में स्व लाला कुमरसैन अग्रवाल की स्क्रीन पर चलती डोक्यूमेंट्री स्म्रतियां भी लोगों को भावुक करती रहीं। एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने भी चाक चौबंद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पांडाल व उसके बाहर रखी। कार्यक्रम में सहयोगी अमित गुप्ता और विकास पालीवाल, सुगम शिवहरे ने व्यवस्थाओं में बराबर सहयोग किया। के एस चेरिटेबल हॉस्पिटल की पट्टिका का शिलान्यास किया गया और दिव्यांगों को उनके उपकरण बांटे गए। कार्यक्रम के अंत में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नानक चन्द्र अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: